West Bengal Assembly Election 2021: टीएमसी के बाद भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

West Bengal Assembly Election 2021: टीएमसी के बाद भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
X
पश्चिम बंगाल की काशीपुर सीट पर कमलाकांता हंसदा के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से इन दोनों नामों का ऐलान किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल और असम की एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार के ना का ऐलान कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने असम की डूम डूमा सीट पर रूपेश गौवाला को चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं पार्टी ने पश्चिम बंगाल की काशीपुर सीट पर कमलाकांता हंसदा के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से इन दोनों नामों का ऐलान किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव अपने उम्मीदवारों पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी की थी। इस लिस्ट में भाजपा ने अपने 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल माजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी ने राज्य के मंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा जालुकबरी से चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने दो दिन पहले ही 291 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। तीन सीटों को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ा गया है।

असम में तीन चरणों में मतदान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, असम में पहले चराण का चुनाव 27 मार्च होगा। वहीं एक अप्रैल को दूसरा और छह अप्रैल को तीसरे व अंतिम चरण का मतदान होगा। वहीं परिणाम 2 मई को आएगा।

पश्चिम बंगाल में 8 चराणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।

Tags

Next Story