Karnataka: राहुल गांधी पर एक और मानहानि केस, इन कांग्रेस नेताओं को भी समन जारी

Karnataka: राहुल गांधी पर एक और मानहानि केस, इन कांग्रेस नेताओं को भी समन जारी
X
भाजपा (BJP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। बीजेपी ने यह शिकायत 9 मई को बेंगलुरु (Bengaluru) के स्पेशल कोर्ट में की थी। इसको लेकर समन जारी कर दिया गया है।

Karnataka Defamation Case: भारतीय जनता पार्टी की याचिका पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah), उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivkumar) और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के खिलाफ मानहानि का केस किया गया है। बीजेपी ने बेंगलुरु (Bengaluru) की एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि (Defamation) का मामला दर्ज कराया है। स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को इस संबंध में सभी को समन जारी करने का निर्देश दिया है।

धारा 499 और धारा 500 के तहत केस दर्ज

सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस कोर्ट ने आईपीसी (IPC) की धारा 499 और धारा 500 के तहत संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख भी तय हो गई है। कर्नाटक भाजपा (Karnataka BJP) के राज्य सचिव एस केशव प्रसाद (S Keshav Prasad) ने कांग्रेस द्वारा विज्ञापनों में झूठे दावे कर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए 9 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 5 मई को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में दावा किया था कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त थी। उसने पिछले 4 सालों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का गबन किया है। भाजपा ने कांग्रेस की ओर से किए गए दावे को पूरी तरह से झूठे, बेबुनियाद और पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया है।

Also read: मानहानि मामला: गुजरात की एक कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जानें क्या है पूरा मामला

विधानसभा चुनाव से पहले का है मामला

गौरतलब है कि मई 2023 में हुए कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) मेें कांग्रेस काे इस बार प्रचंड जीत मिली थी। कांग्रेस पार्टी को 135 और भाजपा को 66 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद कई दिनों तक चली रस्साकशी के बाद कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का ताज पहनाया था और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे। चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से किए गए प्रचार में विज्ञापनों के जरिए बीजेपी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया था।

Also read: कोर्ट से बाहर निकलते ही राहुल को याद आए पीएम मोदी, प्रधानमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Tags

Next Story