गृहमंत्री अमित शाह का दावा, पश्चिमी बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार

देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है,वहीं राजनीतिक दल इस आपदा में भी जमकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है।
सूबे में केंद्र की सक्रियता पर ममता ने तंज किया कि अगर इतनी ही समस्या है तो बंगाल में आकर सरकार चला लें। तो पूर्व भाजपा अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया कि 'ममता दीदी' की यह इच्छा जरूर पूरी होगी और 2021 में सूबे में भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी।
दरअसल केंद्र सरकार लगातार आरोप लगा रही है कि कोविड-19 महामारी से निपटने में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार लापरवाही कर रही है। सूबे के हालात का जायजा लेने के लिए केंद्र ने एक टीम भी पश्चिम बंगाल भेजा था और उसकी रिपोर्ट में कहा गया था कि राज्य सरकार इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है।
इसको लेकर केंद्र की भाजपा व पश्चिम बंगाल की सरकार में जुबानी तकरार भी हुई और ममता ने कहा कि अगर इतनी ही तकलीफ है तो अमित शाह ही बंगाल में आकर सरकार बना लें।
दीदी की इच्छा जल्द होगी पूरी
इस पर शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ममता दीदी की यही इच्छा है तो वह जल्द पूरी होगी। उन्होंने कहा कि वे सांसद हैं और खुद जाकर तो वहां सरकार नहीं चला सकते। लेकिन उनकी यह इच्छा जरूर पूरी होगी। पश्चिम बंगाल के आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा में जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS