Jammu Kashmir : तालिबान का नाम लेकर धमकाने वाली महबूबा मुफ्ती पर बीजेपी का तगड़ा पलटवार, जानिये किसने क्या कहा?

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे का समर्थन करके केंद्र सरकार को धमकाने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) पर बीजेपी ने पलटवार (BJP Counter Attack) किया है। जम्मू कश्मीर भाजपा के नेता रविंद्र रैना (Ravindra Raina) से लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) तक तमाम नेताओं ने निशाना साधा है। यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी आर्टिकल 370 (Article 370) के हटाए जाने को उपलब्धि बताया है, जिसे बहाल करने की मांग को लेकर महबूबा मुफ्ती मौजूदा कश्मीर की तुलना मौजूदा अफगानिस्तान के हालातों से कर गईं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि टॉलरेंस हमारे संस्कार और हमारी संस्कृति है, लेकिन आतंकवाद के प्रति हमारी ज़ीरो टॉलरेंस हमारा संकल्प है। इसी संकल्प के साथ भारत के लोग आगे बढ़ रहे हैं और जो इस तरह के ज्ञान देते है, उनके ज्ञान के पीछे खोट छिपा होता है।
#WATCH PM ने कल कहा था कि टॉलरेंस हमारे संस्कार और हमारी संस्कृति है लेकिन आतंकवाद के प्रति हमारी ज़ीरो टॉलरेंस हमारा संकल्प है इसी संकल्प के साथ भारत के लोग आगे बढ़ रहे हैं और जो इस तरह के ज्ञान देते है उनके ज्ञान के पीछे खोट छिपा होता है:केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी https://t.co/L4pGnuMM7T pic.twitter.com/wmGSI265kZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2021
वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'ऐसे बयान देना उनकी (महबूबा मुफ़्ती) पुरानी आदत है। उनको समझ लेना चाहिए कि अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आने वाला है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कम हत्याएं और कम आतंकवादी घटनाएं हुई। जम्म-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल रहा है।'
ऐसे बयान देना उनकी (महबूबा मुफ़्ती) पुरानी आदत है। उनको समझ लेना चाहिए कि अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आने वाला है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कम हत्याएं और कम आतंकवादी घटनाएं हुई। जम्म-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल रहा है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर https://t.co/L4pGnuMM7T pic.twitter.com/UorxLbV6pl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2021
नड्डा बोले- जम्मू कश्मीर को मुख्यधारा में किया शामिल
उत्तराखंड के हरिद्वार में साधु संतों के अभिनंदन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर मुख्यधारा में शामिल होने से वंचित था। बहुत सी सरकारे आईं, लेकिन इस कार्य को नहीं किया। प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को धराशायी किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में शामिल किया।
आग से खेल रही महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता रविंद्र नैना ने पीडीपी प्रमुख के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती गलतफहमी में है। वह आग से खेलने का काम कर रही है। क्या महबूबा मुफ्ती तालिबान का निजाम कश्मीर घाटी में चाहती है? उनकी साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। जो देश के खिलाफ षड्यंत्र करेगा, उसे मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा।
महबूबा मुफ़्ती ग़लतफहमी में है। वह आग से खेलने का काम कर रही है। क्या महबूबा मुफ़्ती तालिबान का निज़ाम कश्मीर घाटी में चाहती है? उनकी साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। जो देश के ख़िलाफ़ षड्यंत्र करेगा उसे मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा: जम्मू में भाजपा नेता रविंद्र रैना, जम्मू-कश्मीर https://t.co/L4pGnuvbgl pic.twitter.com/pcebxTprr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2021
बता दें कि कुलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का नाम लेकर केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी दी थी। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं, जिस वक्त बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, उस वक्त आप नहीं रहोगे और मिट जाओगे। हमारा इम्तिहान मत लो सुधर जाओ, संभल जाओ। चींटी जब हाथी के सूंड में घुस जाती है, तब वह हाथी का जीना हराम कर देती है। महबूबा मुफ्ती का पूरा बयान ऊपर के ब्लू लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS