BJP ने पैरोडी वीडियो में अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा, कैप्शन में लिखा- 'गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है'

BJP ने पैरोडी वीडियो में अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा, कैप्शन में लिखा- गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है
X
अमित मालवीय ने 3 मिनट 37 सेकंड का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है।

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi excise policy) की चल रही सीबीआई जांच (CBI Inquiry) के बीच बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal Parody Video) का एक पैरोडी वीडियो साझा करके उन पर तंज कसा। अमित मालवीय ने 3 मिनट 37 सेकंड का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है (Golmaal hai bhai, sab golmaal hai)...

बता दें कि अमित मालवीय के द्वारा पोस्ट किए गए 3 मिनट 37 सेकंड लंबे पैरोडी वीडियो में केजरीवाल का रूप धारण करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली में सीएम और उनकी सरकार के खिलाफ कथित शराब नीति घोटाले और फ्रीबी राजनीति सहित भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को लागू करते हुए दिखाया गया है।

देखिए वीडियो...

बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पिछले महीने 17 नवंबर से लागू हुई शराब नीति के कार्यान्वयन में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की सीबीआई से जांच की सिफारिश के बाद रेड की थी।

सक्सेना के द्वारा जांच की सिफारिश करने के बाद दिल्ली सरकार ने जुलाई में नीति वापस ले ली थी। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सीबीआई की एफआईआर में इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू द्वारा कथित तौर पर सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों में कम से कम दो भुगतान किए गए थे। जोकि आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में एक्टिव रूप से शामिल शराब व्यापारियों में से एक था।

Tags

Next Story