Lok Sabha Election: लोकसभा के लिए BJP-JDS गठबंधन फाइनल, सीटों को लेकर भी बनी बात

Lok Sabha Election 2024: आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं। सत्तारुढ़ एनडीए और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कुछ पार्टियां इंडिया गठबंधन में शामिल हो गई हैं, तो कुछ ने एनडीए का दामन थाम लिया है। इसी बीच, कर्नाटक में भाजपा और जद (S) ने अपने गठबंधन पर मुहर लगा दी है, भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने शुक्रवार यानी आज इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। येदियुरप्पा ने कहा कि समझौता चार सीटों के लिए हुआ है और अमित शाह जद (S) को चार लोकसभा सीटें देने पर सहमत हुए हैं। जद (S) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने हाल ही में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बैठक में संकेत दिया गया कि भाजपा और जद (S) गठबंधन में शामिल होंगे।
जेडीएस ने कांग्रेस से भी किया था गठबंधन
जेडीएस ने कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन किया और एचडी कुमारस्वामी (HD Kumarswamy) को मुख्यमंत्री बनाकर सरकार बनाई। सत्ता में आने के एक साल बाद 2019 में विश्वास मत हारने के बाद सरकार को बाहर कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीएस मांड्या, हासन, तुमकुरु, चिकबल्लापुर और बेंगलुरु ग्रामीण से चुनाव लड़ना चाहती थी। भाजपा चार सीटों जिसमें कोलार, हासन, मांड्या और बेंगलुरु ग्रामीण शामिल है, पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुई है।
देवेगौड़ा ने पदाधिकारियो की मीटिंग बुलाई थी
यह कदम देवेगौड़ा (Deve Gowda) के इस दावे के कुछ दिनों बाद आया है कि उनकी पार्टी न तो इंडिया और न ही एनडीए के साथ है। देवेगौड़ा ने कहा था कि जद (S) लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। संभावित गठबंधन पर पार्टी पदाधिकारियों की राय लेने के लिए बुधवार को देवेगौड़ा के आवास पर एक बैठक हुई। ज्यादातर नेताओं ने बीजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में अपनी राय दी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में, जेडीएस ने हसन जीता जहां देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने चुनाव लड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS