जम्मू कश्मीर बीजेपी चीफ रवींद्र रैना बोले, कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी आतंकवादी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बीते दिनों कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या के मामले के बाद राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसी बीच अब जम्मू कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख रवींद्र रैना (BJP J&K Chief Ravindra Raina) ने बड़ा बयान दिया और साथ ही रविवार को उनका के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से कश्मीरी पंडितों की घाटी में सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर बीजेपी चीफ रवींद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को दर्द दिया है। सभी को भुगतना पड़ा है। कश्मीर में पंडितों को कई बार निशाना बनाया गया है। हाल ही में 350 कश्मीर पंडितों ने सरकारी नौकरी से सामूहिक इस्तीफा भी दे दिया।
बीते दिन बीजेपी ने कहा कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या की निंदा की और साथ ही कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सुरक्षित आवास मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नोडल सेल बनाएंगे। कोई इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा। जल्द ही सभी कर्मचारियों से मुलाकात राज्यपाल करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS