West Bengal में BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला, सुवेंदु ने TMC पर लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

West Bengal में BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला, सुवेंदु ने TMC पर लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
X
West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी नेता की कथित हत्या पर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने आ गए हैं। पढ़ें रिपोर्ट...

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक भाजपा नेता की संदिग्ध मौत के बाद तनाव बढ़ गया है, दरअसल बीजेपी नेता का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। उनके दोनों हाथ भी कथित तौर पर बंधे हुए थे। घटना के बाद गांव वालों ने हंगामा कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों को लोगों ने घेर लिया और गाड़ी में तोड़ फोड़ दी। इतना ही नहीं बीजेपी नेता की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

परिवार ने लगाए बड़ा आरोप

दरअसल, यह घटना बांकुड़ा के गंगाजलघाटी थाने के निधि रामपुर गांव की है। मृतक की पहचान भाजपा नेता शुभोदीप मिश्रा उर्फ दीपू (26) के रूप में हुई। वे इस साल के ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आज सुबह शुभोदीप मिश्रा उर्फ दीपू का शव घर के पास प्राइमरी स्कूल परिसर में एक पेड़ पर लटका हुआ देखा। उनके परिवार का आरोप है कि बीजेपी नेता की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के समक्ष प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय BJP नेताओं इसके पीछे राजनीतिक साजिश करार दे दिया है। साथ ही नेता विपक्ष और बीजेपी लीडर सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाए।

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर साधा निशाना

सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी नेता शुभोदीप मिश्रा की हत्या कर दी है और उनके हाथ बांधकर उनके शव को पेड़ से लटका दिया है। अधिकारी ने कहा कि शुभोदीप की हत्या इसलिए की गई क्योंकि टीएमसी के चोर और गुंडे उनकी बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे थे।

टीएमसी का पलटवार

बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन और सुवेंदु अधिकारी के आरोप पर टीएमसी ने पलटवार किया है। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने परिवार वाले कह रहे हैं कि यह मौत किसी निजी एंगल के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि शव मिलते ही बीजेपी ने नेता सड़क पर कूद पड़ते हैं। यह गिद्ध राजनीति है। बीजेपी हमेशा गलत आरोप लगाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:-Rajasthan Election 2023: बीजेपी हिंदुत्व के कार्ड पर लड़ेगी राजस्थान चुनाव, एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट

Tags

Next Story