BJP नेता गजेंद्र झा को पार्टी से निष्कासित किया गया, जीतन राम मांझी को लेकर कही थी ये बात

BJP नेता गजेंद्र झा को पार्टी से निष्कासित किया गया, जीतन राम मांझी को लेकर कही थी ये बात
X
मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि पूर्व सीएम मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा के द्वारा दिया गया बयान अमर्यादित है और पार्टी अनुशासन के विपरीत है। इसी वजह से उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्रह्मणों को लेकर दिए गए बयान भारतीय जनता पार्टी के नेता गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दे दिया, जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जीभ काटने के लिए 11 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले गजेंद्र झा को भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया है। यही नहीं नेता से 2 हफ़्तों के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है।

मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि पूर्व सीएम मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा के द्वारा दिया गया बयान अमर्यादित है और पार्टी अनुशासन के विपरीत है। इसी वजह से उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।

गजेंद्र झा ने दिया था ये बयान

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के द्वारा ब्रह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब ब्राम्हण जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी। साथ ही यह भी कहा था, यदि कोई भी ब्राह्मण का बेटा अगर मांझी की जुबान काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम स्वरूप ग्यारह लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उस शख्स का जीवन भर भरण पोषण भी उनके द्वारा किया जाएगा।

पूर्व सीएम ने माफी मांगी

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विवाद बढ़ने पर अपने बयान पर सफाई दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने अपने समुदाय के लिए 'हरामी' शब्द का इस्तेमाल किया, पंडितों के लिए नहीं। अगर कोई गलतफहमी हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

Tags

Next Story