कांग्रेस में जाने की बात काे Pankaja Munde ने बताया अफवाह, बोली- मैंने सोनिया, राहुल को देखा तक नहीं

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा नेता पंकजा मुंडे (BJP leader Pankaja Munde) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे पार्टी नहीं छोड़ रही हैं। पंकजा ने उस बात से भी इनकार कर दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राजनीति से फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की।
पंकजा मुंडे ने कहा कि 2019 से जो मेरे बारे में चर्चा चल रही है, उससे मैं परेशान हो गई हूं। मैं आज से एक-दो महीने के लिए ब्रेक ले रही हूं। मैं इस बात पर विचार करना चाहती हूं कि हमारे देश की राजनीति कहां जा रही है। जनता देख रही है कि कौन किस पार्टी में जा रहा है, कौन मंत्री बन रहा है। जनता को क्या मिल रहा है। मैं इसके बारे में चिंतन करना चाहती हूं। पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि कुछ दिन से महाराष्ट्र में अफवाह फैलाई गई है कि मैं सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिली हूं और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रही हूं। यह बात बिल्कुल गलत है और मेरे खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है।
पंकजा भाजपा में है और भाजपा के लिए ही काम करेंगी: फडणवीस
पंकजा मुंडे के फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद सभी लोगो को ये फैसला पसंद आया होगा, ऐसा नहीं है। पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव हैं, इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय नेता उनसे बात करेंगे। पंकजा फिलहाल भाजपा में है और भाजपा के लिए ही काम करेंगी।
Also read: शरद पवार की बैठक संपन्न, बोले- मैं हूं NCP का अध्यक्ष
ये भी अफवाह थी कि धनंजय के मंत्री बनने से नाराज हैं पंकजा
गौरतलब है कि पिछले दिनों अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर पार्टी के दो फाड़ कर दिए थे और एनडीए में आ गए थे। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया था। इसके अलावा उनके खेमे के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी, जिनमें पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) भी शामिल थे। इसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि धनंजय के मंत्री बनने से पंकजा नाराज हैं।
Also read: न चाचा के साथ... न भतीजे के साथ, NCP के वो विधायक जिनका रुख अब तक साफ नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS