बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले पर अमित शाह से मिले बीजेपी नेता, केंद्र ने मांगी ममता सरकार से रिपोर्ट

बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले पर अमित शाह से मिले बीजेपी नेता, केंद्र ने मांगी ममता सरकार से रिपोर्ट
X
हिंसा में 10 लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। शाह से हुई बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई (Bangal BJP) के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हमें आश्वासन दिया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) इलाके में मंगलवार को हुई टीएमसी (TMC) नेता की हत्या के बाद हिंसा में 10 लोगों की मौत के मामले पर केंद्र की मोदी सरकार ने ममता सरकार से रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है। रामपुरहाट थाना क्षेत्र में हिंसा के दौरान बदमाशों ने दर्जनों घरों में आग लगा दी। 38 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हिंसा में 10 लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। शाह से हुई बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई (Bangal BJP) के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हमें आश्वासन दिया है कि वह 72 घंटे में बीरभूम की घटना पर रिपोर्ट मांगेंगे। साथ ही इस मामले पर एक टीम गठित की जाएगी। बीजेपी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि रामपुरहाट हिंसा की घटना पर आपकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। आपकी टिप्पणियां निष्पक्ष जांच को भी प्रभावित कर सकती हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी है। इस बार मुख्यमंत्री ने उस टिप्पणी की निंदा करते हुए पत्र लिख दिया।

बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने भी कहा कि हम जानते हैं कि 10-12 घरों में आग लगा दी गई है। हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले की सीबीआई होनी चाहिए। अब गृह मंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं।

Tags

Next Story