BJP Lost Bhawanipur: हार के बाद बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल का बड़ा बयान, बोलीं- इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं

BJP Lost Bhawanipur: हार के बाद बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल का बड़ा बयान, बोलीं- इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं
X
बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भले ही ममता बनर्जी ने यह चुनाव जीता है। लेकिन मैं इस खेल की मैन ऑफ द मैच हूं।

बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर का रिजल्ट घोषित हो चुका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जीत गई हैं और बीजेपी उम्मीवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को 58,832 मतों से हरा दिया है। लेकिन अपनी हार के बाद भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं ही हूं। वैसे प्रियंका टिबरेवाल ने ममता के आगे अपनी हार मान ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भले ही ममता बनर्जी ने यह चुनाव जीता है। लेकिन मैं इस खेल की मैन ऑफ द मैच हूं। क्योंकि मैं ममता बनर्जी के गढ़ में गई और चुनाव लड़ा और ज्यादा हासिल किया है। 25 हजार से ज्यादा वोट उनके उपाध्यक्ष को कैमरे में नकली मतदाताओं को बूथ में एंट्री करने की इजाजत नहीं दी।

सीएम ममता के हाथों हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने बताया कि वह खुद इस मैच की मैन ऑफ द मैच हैं और उनकी उम्र लंबी है। अभी और भी मौके मिलेंगे। आगे कहा कि कल मैंने सुना कि कोई राजनीतिक विश्लेषक कह रहा था कि जब मैच होता है, तो एक टीम जीतती है, एक हारती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव रिजल्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी विरोधियों के करारी शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार को ममता दीदी ने 58 हजार 832 मतों के अंतर से हरा दिया है।

Tags

Next Story