BJP meeting : सात जुलाई को दिल्ली में होगी बीजेपी की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

BJP meeting : सात जुलाई को दिल्ली में होगी बीजेपी की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
X
Hindi News: अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर 7 जुलाई को दिल्ली में BJP की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, इसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा प्रदेश प्रभारी और संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे। भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। आईये जानते है बैठक के बारे में...

JP Nadda and BJP meeting : बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर 7 जुलाई को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा प्रदेश प्रभारी और संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में होने वाली इस बैठक के लिए मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों के अध्यक्ष, सभी प्रदेश संगठन अधिकारी और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। जानकारों की मानें तो बैठक में पांच राज्यों में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। मध्यप्रदेश के परिप्रेक्ष्य में बैठक में कई अहम निर्णय होने की संभावनाएं जताई जा रही है। चुनाव को देखते हुए प्रदेश के कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी भी इस बैठक के बाद मिल सकती है। इधर प्रदेश नेतृत्व द्वारा बैठक मेंं संगठन की गतिविधियों और चुनावी तैयारियों का खाका पेश किया जाएगा। इसके लिए पिछले दो दिनोंं से प्रदेश मुख्यालय में तैयारी चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते है, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्रहलाद पटेल मिले नड्डा से

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में प्रहलाद पटेल ने लिखा संवाद और संपर्क भाजपा की पुरानी परंपरा रही हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेेपी नड्डा से भेंट में उनके द्वारा प्राप्त दूरदर्शी मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। प्रहलाद पटेल की इस मुलाकात को लेकर प्रदेश की राजनीति में कई तरह के मतलब निकाले जा रहे है। फिलहाल, इस पर कोई भी वरिष्ठ नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कयास लगाएं जा रहे है किकेंद्रीय मंत्रिमण्डल के फेरबदल में मध्यप्रदेश का केन्द्र में कद बढ़ सकता है। जानकार मानते हैं कि मध्यप्रदेश के कुछ सांसदों को इसी संभावित फेरबदल में मंत्री पद मिल सकता हैं। खबर यह भी है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी नेतृत्व पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

Also read: नगरीय निकायों में आम चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी, 20 जनवरी को होगा मतदान

Tags

Next Story