Bengal News : विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष ने TMC जॉइन की, बीजेपी ने बताया इसके पीछे का राज

Bengal News : विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष ने TMC जॉइन की, बीजेपी ने बताया इसके पीछे का राज
X
बिष्णुपुर के बीजेपी विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) ने टीएमसी जॉइन करने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, प्रदेश बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी पर बड़ा आरोप जड़ दिया। पढ़िये यह रिपोर्ट...

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बिष्णुपुर (Vishnupur) के बीजेपी विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) सोमवार को ममता बैनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। उन्होंने टीएमसी (TMC) जॉइन करने के बाद बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि बीजेपी अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जो कि उनके मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने इसके पीछे टीएमसी की डराने वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तन्मय घोष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी प्रतिशोध की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से पश्चिम बंगाल की बेहतरी के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। तन्मय घोष के इस आरोप के कुछ समय बाद ही पश्चिम बंगाल बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई।

प्रदेश के बीजेपी प्रभारी दिलीप घोष ने कहा कि वे (टीएमसी) लंबे समय से उनके पीछे पड़े रहे, जिससे वे डर गए। वे टीएमसी छोड़कर हमारे पास आए थे। उन्होंने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी, इसलिए उन्होंने उसे हर तरह से डरा दिया। वह बेबसी से टीएमसी में शामिल हुए हैं।

उधर, तन्मय घोष का पार्टी में स्वागत करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि भाजपा चुनाव के बाद टीएमसी से बदला लेने की कोशिश कर रही है। हम भाजपा से राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई नेता अभी भी टीएमसी के संपर्क में हैं और पार्टी जॉइन करना चाहते हैं।

Tags

Next Story