Karva Chauth: मेहंदी लगाने की आड़ में करते हैं लव जिहाद, हिंदू महिलाओं को BJP विधायक ने दी ये नसीहत

Karva Chauth: मेहंदी लगाने की आड़ में करते हैं लव जिहाद, हिंदू महिलाओं को BJP विधायक ने दी ये नसीहत
X
करवा चौथ का व्रत को रखने से पहले हर सुहागन अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगवाती हैं। इस बीच खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी (BJP MLA Vikram Saini) ने हिंदू महिलाओं को मुस्लिम से हाथों में मेहंदी न लगाने की सलाह दी है।

देश भर में आज विवाहित महिलाएं (Married women) अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। इस व्रत को रखने से पहले हर सुहागन हाथों पर मेहंदी जरूर लगवाती हैं। इस बीच खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी (BJP MLA Vikram Saini) ने हिंदू महिलाओं को मुस्लिम से हाथों में मेहंदी न लगाने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेहंदी की दुकानें खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग है। उनके मन में लव जिहाद है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि या तो घर पर मेहंदी (Mehndi) लगाएं या हिंदू की दुकान या ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाएं। वही विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने करवा चौथ के मौके पर मुजफ्फरनगर में 13 अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के लिए मेहंदी सेंटर खोले हैं। विहिप का कहना है कि उन्होंने हिंदू महिलाओं (Hindu women) को लव जिहाद (Love Jihad) से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।

संगठन का मानना है कि करवा चौथ जैसे मौकों पर हिंदू महिलाओं को मुस्लिम युवक (Muslim youth) अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में यदि अलग से केंद्र खोला जाता है तो ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के 13 अलग-अलग जगहों पर मेहंदी सेंटर (Mehndi Center) बनाए गए। पोस्टरों में करवा चौथ (Karva Chauth) की बधाई देते हुए कहा गया है कि इस पावन अवसर पर इन पर्वों को मनाने वालों को मेहंदी लगानी चाहिए। अपना त्योहार, अपनों को रोजगार - जिहाद पर प्रहार।

Tags

Next Story