बीजेपी एमएलसी का बयान, आजम खान पार्टी का पालतू आदमी है, दूसरों को गाली देना है काम

भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी एनके यादव ने आजम खान द्वारा जया प्रदा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सपा और बसपा नेताओं की चुप्पी पर कहा कि, आजम खान के बयान पर कोई बयान नहीं देंगे, क्योंकि वो उस पार्टी के पालतू आदमी हैं जिनका काम है दूसरे को गाली देना। इसलिए डरते हैं कि उनका भी चड्डी और बनियान न देखने लगे।
#WATCH NK Yadav, BJP MLC on being asked 'Why Akhilesh & Mayawati are silent on Azam Khan': Azam Khan ke bayan par koi bayan nahi denge kyunki vo uss party ke paltu aadmi hain jinka kaam hai dusre ko gali dena, isliye darte hain ki unka bhi chaddhi aur baniyaan na dekhne lage. pic.twitter.com/oNyY99X8bx
— ANI (@ANI) April 15, 2019
गौरतलब है कि रविवार को एक चुनावी रैली में रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने कहा था कि 'मै 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है'। उनके इस बयान पर कई नेताओं ने ऐतराज जताया है। भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा कि मुझे वो चाहे जितनी बेइज्जती करें मैं रामपुर को छोड़कर नहीं जाउंगी।
आजम खान के इस बयान पर महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए नोटिस भेजा है। साथ ही चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने की अपील की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS