Bengal Breaking News : भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, फेसबुक पोस्ट पर बयां किया दर्द

Bengal Breaking News : भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, फेसबुक पोस्ट पर बयां किया दर्द
X
बंगाल भाजपा का बड़ा चेहरा रहे बाबुल सुप्रियो मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से ही राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे थे। मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर उन्होंने नई मंत्रियों को बधाई तो दी थी, लेकिन साथ ही अपना दुख भी सार्वजनिक किया था।

बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के बाद आज राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर इसकी जानकारी साझा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मैं तो जा रहा हूं, अलविदा। सब की बातें सुनीं। यदि आप सामाजिक कार्य करना चाहते हैं, तो आप इसे राजनीति में आए बिना कर सकते हैं। हां, मैं स्पष्ट रूप से एमपी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं! मैं किसी भी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, कहीं भी नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं और हमेशा एक टीम का समर्थन किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निरंतर मार्गदर्शन और हौसलाअफजाई करने के लिए आभार भी जताया। कहा कि उन्होंने मुझे हर तरह से प्रेरित किया, जिसके लिए मैं सदा उनका आभारी हूं।

बता दें कि बंगाल भाजपा का बड़ा चेहरा रहे बाबुल सुप्रियो मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से ही राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे थे। मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर उन्होंने नई मंत्रियों को बधाई तो दी थी, लेकिन साथ ही अपना दुख भी सार्वजनिक किया था। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, 'बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं अपने लिए जरूर दुखी हूं, लेकिन उन लोगों के लिए बहुत खुश हूं।' आज फेसबुक पोस्ट के जरिये ही बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है।

Tags

Next Story