भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो दूसरी बार कोरोना की जद में आए, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, जताया इस बात का दुख

भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो दूसरी बार कोरोना की जद में आए, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, जताया इस बात का दुख
X
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं और मेरी पत्नी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भारत में कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी जद में ले रहा है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एक बार फिर से कोरोना वायरस की जद में आ गए हैं। इस बात की जानकारी भाजपा सांसद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। बाबुल सुप्रियो की पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं और मेरी पत्नी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं इस बात से दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा। 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मुझे वहां होना चाहिए था, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के हताश गुंडों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए आतंक फैला रखा है।

इसके अलावा भाजपा सांसद ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टेरर मशीनरी को साल 2014 से ही अच्छे से हैंडल किया है। अब में अपने रूम ही ड्यूटी निभाउंगा। इस दौरान में अपने उम्मीदवारों को मानसिक रूप से हर जगह सहयोग करूंगा जिससे 9 में से 9 सीटों पर जीत हो सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी टॉलीगंज सीट से उम्मीदवार हैं।


टीएमसी उम्मीदवार की कोरोना से मौत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में खरदाहा विधानसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे काजल सिन्हा का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बात की जानकारी दी है। सीएम ने लिखा कि मैं बहुत ज्यादा दुखी और हैरान हूं। खरदाहा से हमारे उम्मीदवार काजल सिन्हा की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। सिन्हा ने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और एक अथक अभियान चलाया। वह टीएमसी के लंबे समय से सेवा-आधारित सदस्य थे। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Tags

Next Story