विधानसभा जीत के बाद BJP के 12 में से 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, बाबा बालकनाथ का नाम नहीं शामिल

विधानसभा जीत के बाद BJP के 12 में से 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, बाबा बालकनाथ का नाम नहीं शामिल
X
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 सांसदों में से 10 ने आज बुधवार को अपनी लोकसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया।

BJP MP Resigned: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 सांसदों में से 10 ने आज बुधवार को अपनी लोकसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अपना इस्तीफा सौंपने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिला।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह और राजस्थान से राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी शामिल थे, जबकि छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई ने अपना इस्तीफा दिया है। वहीं, बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह ने अभी तक अपना इस्तीफा नहीं दिया है।

बता दें कि नवंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बीजेपी ने तीनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :- लोकसभा में 'गोमूत्र' वाली टिप्पणी पर DMK सांसद सेंथिलकुमार ने मांगी माफी, बोले- अनजाने में हुआ...

21 सांसदों को दिया था टिकट

बता दें कि बीजेपी ने चार राज्यों में 21 सांसदों पर विधानसभा टिकट दिया था, जिसमें 12 सांसद ही जीत हासिल कर पाए और बाकी 9 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा।

इन सांसदों को दिया था टिकट

मध्य प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था।

राजस्थान: बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था।

छत्तीसगढ़: बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था।

तेलंगाना: बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था।

गौरतलब है कि नवंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत हासिल की। बीजेपी ने तीनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।

Tags

Next Story