भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से हुई शुरू, इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) सोमवार से (यानी आज) नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी केंद्र में शुरू हो गई है। हाल ही में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होने जा रही है। दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP President JP Nadda) के लिए एक साल के विस्तार की घोषणा कर सकता है, जिनका कार्यकाल इस महीने के अंत तक में समाप्त हो जाएगा। पार्टी ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (बैठक स्थल) तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) के लिए एक रोड शो आयोजित किया है।
Delhi | BJP office bearers' meeting begins at the Party Headquarters. Party's national president JP Nadda, National General Secretary (Org) BL Santhosh and others present. pic.twitter.com/Sdxa0A3GVV
— ANI (@ANI) January 16, 2023
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। रविवार को नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए, पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुशासन पहले, समावेशी और सशक्त भारत, विश्व गुरु भारत सहित छह अलग-अलग विषयों पर आधारित एक मेगा प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी जहां बैठक होगी आयोजित।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इनमें जी20 नेतृत्व, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, 9 राज्यों में चुनाव, 2024 मिशन शामिल हैं। यह बैठक 17 जनवरी की शाम चार बजे तक चलेगी, जो प्रधानमंत्री के भाषण के साथ समाप्त होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS