गुजरात चुनाव: गांधी नगर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की पीसी, बोले- 'कोई भी पार्टी से मुकाबला करना चाहता है, कड़ी मेहनत करनी होगी'

गुजरात चुनाव: गांधी नगर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की पीसी, बोले- कोई भी पार्टी से मुकाबला करना चाहता है, कड़ी मेहनत करनी होगी
X
जेपी नड्डा ने कहा कि जो कोई भी भाजपा से मुकाबला करना चाहता है, उसे 50 से 60 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में चलती है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने जा रहे हैं। चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को गांधी नगर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नड्डा ने कहा कि जो कोई भी भाजपा से मुकाबला करना चाहता है, उसे 50 से 60 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में चलती है।

पीसी के दौरान जेपी नड्डा ने लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ता, चुनाव समिति के सदस्यों और सांसदों और विधायकों मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति को, साम्प्रदायिकता की राजनीति को, क्षेत्रवाद की राजनीति को, परिवारवाद की राजनीति को किसी ने टक्कर दी है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे विकास की राजनीति को दिया है।

आगे कहा कि पार्टी को बढ़ने दें और पार्टी के लोगों के प्रति समर्पित होकर बदलाव का एक साधन बनें। गुजरात की धरती इस बात का सफल उदाहरण रही है कि पार्टी इसमें क्या योगदान दे सकती है। पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदलने का काम किया है। पहले चुनावी आख्यान जातिवाद, सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद पर आधारित थे। लेकिन आज चुनावी आख्यान विकास रिपोर्ट कार्ड के हैं। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी उतरने की तैयारी में है। वहीं हिमाचल में जनसभा भी की हैं।

Tags

Next Story