बोको में कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा, कहा- नेता चुनाव के दौरान फोटो सेशन के लिए आते हैं, उन्हें कोई ज्ञान नहीं

बोको में कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा, कहा- नेता चुनाव के दौरान फोटो सेशन के लिए आते हैं, उन्हें कोई ज्ञान नहीं
X
जेपी नड्डा ने कहा कि जब आपने मनमोहन सिंह जी (Manmohan Singh) को प्रधानमंत्री (PM) चुना था, वो 10 साल में यहां कुल 10 बार भी नहीं आये थे। लेकिन मोदी जी (Modi Ji) मात्र 5 साल के अंदर ही यहां 35 बार आये हैं और इस इलाके के विकास को गति दी है।

असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता चुनावी राज्यों में जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं और विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा (JP Nadda) ने असम (Assam) के बोको शहर (Boko City) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

जेपी नड्डा ने कहा कि जब आपने मनमोहन सिंह जी (Manmohan Singh) को प्रधानमंत्री (PM) चुना था, वो 10 साल में यहां कुल 10 बार भी नहीं आये थे। लेकिन मोदी जी (Modi Ji) मात्र 5 साल के अंदर ही यहां 35 बार आये हैं और इस इलाके के विकास को गति दी है। हम असम की संस्कृति की रक्षा करने वाले लोग हैं। अटल जी (Atal Ji) की सरकार में गोपीनाथ बोरदोलोई (Gopinath Bordoloi) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिया गया, तब तक किसी कांग्रेसी नेता को उनकी याद क्यों नहीं आई थी? उसी तरह नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) को भारत रत्न दिया गया।

कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई

आगे कहा कि जब मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को देखता हूं, तो मैं कहता हूं कि वे अवसरवाद की राजनीति में लिप्त हैं और कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। बंगाल (Bengal), केरल (Kerala) और असम (Assam) में मतदान हो रहे हैं। केरल में, कांग्रेस सीपीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रही है लेकिन बंगाल और असम में उनके साथ चुनाव लड़ रही है।

कांग्रेस नेता मौज के लिए आते हैं

इसके अलावा जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता (political activist) और राजनीतिक पर्यटक में अंतर होता है। जब मैं कांग्रेस (Congress) की बात करता हूं, तो मैं हमेशा कहता हूं कि वे राजनीतिक पर्यटक (Political tourist) हैं। इसके नेता चुनाव के दौरान फोटो सेशन के लिए आते हैं। कांग्रेस के नेता आते हैं, मौज करते हैं, बोलते हैं और वापस चले जाते हैं। उन्हें कोई ज्ञान नहीं है।

Tags

Next Story