बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, रूस और यूक्रेन को लेकर किया गया ये ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, रूस और यूक्रेन को लेकर किया गया ये ट्वीट
X
हैकर ने जेपी नड्डा के ट्विटर (Twitter) अकाउंट से सिलसिलेवार रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) की मदद से जुड़े ट्वीट किए।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का आज हैकर ने ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hacked) कर लिया है। हैकर ने जेपी नड्डा के ट्विटर (Twitter) अकाउंट से सिलसिलेवार रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) की मदद से जुड़े ट्वीट किए।

इसके बाद जानकारी होने पर जेपी नड्डा ने ट्वीट अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट बहाल कर लिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हम सही वजह का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं।








ट्विटर अकाउंट हैक होने से पहले जेपी नड्डा ने किया था ये ट्वीट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्विटर अकाउंट हैक होने से पहले जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें।

Tags

Next Story