BJP संसदीय बोर्ड का ऐलान: यूपी समेत 4 राज्यों में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, शाह और दास को मिली अहम राज्य की जिम्मेदारी

BJP संसदीय बोर्ड का ऐलान: यूपी समेत 4 राज्यों में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, शाह और दास को मिली अहम राज्य की जिम्मेदारी
X
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa) में सरकार गठन के लिए नामों का ऐलान कर दिया है।

5 राज्यों में से 4 में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa) में सरकार गठन के लिए नामों का ऐलान कर दिया है। इन राज्यों के लिए पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है और यहां सरकार गठन के लिए बढ़ी जिम्मेदारी अमित शाह और रघुवरदास को दी गई है।

बीजेपी ने ट्वीट कर प्रेस रिलीज में बताया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। अमित शाह और रघुवर दास को यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है।




बीजेपी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और किरण रिजिजू को पर्यवेक्षक के तौर पर मणिपुर की जिम्मेदारी दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को गोवा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बीती 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। जिसमें यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी जीती थी। यूपी में 255, मणिपुर में 32, उत्तराखंड में 47 और गोवा में 20 सीटें बीजेपी ने जीती हैं। गोवा में सहयोगी दलों की बदौलत पार्टी सरकार बनाएगी।

Tags

Next Story