BJP Parliamentary Meeting: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में बोले PM, मुझे 'मोदी जी' बनाकर जनता से दूर मत करो

BJP Parliamentary Party Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 7 दिसंबर को दिल्ली में संसदीय बोर्ड दल की बैठक बुलाई है। इसमें बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्रियों पर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए। तीन राज्यों में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। इस दौरान भारत माता की जय है। मोदी गारंटी के नारे लगाए गए।
दरअसल, सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने से पहले बीजेपी ने गुरुवार को संसद में अपने सभी सांसदों के साथ संसदीय दल की बैठक की। तीन राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद बैठक में उपस्थित सभी पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड़े होकर अभिनंदन किया। पार्टी ने अपनी बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व को प्राथमिक कारण बताया है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि बीजेपी ने तीन राज्यों में भारी जीत हासिल की। पीएम ने सभी के काम की सराहना भी की। उन्होंने यह भी कहा कि 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक सभी बीजेपी सांसदों और मंत्रियों को विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेना है।
During the BJP Parliamentary party meeting today, PM Modi said it was the result of the hard work of all the party workers that the BJP achieved a massive victory in three states. The PM appreciated everyone's work. He also said that all BJP MPs and ministers have to participate… pic.twitter.com/AkmCyVLuFx
— ANI (@ANI) December 7, 2023
बीजेपी की तीन राज्यों की जीत को पीएम मोदी ने बतााय सामूहिक जीत
बीजेपी की तीन राज्यों में जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि ये किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। उन्होंने कहा कि ''मुझे 'मोदी जी' बनाकर जनता से दूर मत करें।'' उन्होंने आगे कहा कि ''मैं मोदी हूं।''
On BJP's three-state win, PM Modi during BJP Parliamentary party meeting said that this was not anyone's personal victory, but a collective victory. The PM added, "Don't distance me from the public by making me 'Modi ji'. "I am Modi," he said.
— ANI (@ANI) December 7, 2023
बीजेपी को मिली 22 बार सफलता- पीएम मोदी
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज एक दिलचस्प तथ्य साझा किया है। सरकार में रहते हुए जब कांग्रेस पार्टी को राज्यों में 40 बार चुनाव का सामना करना पड़ा, तो उसे केवल सात बार सफलता मिली. जबकि, बीजेपी को 39 बार दोबारा जनादेश मांगने का मौका मिला और 22 बार सफलता मिली।
#WATCH | On BJP Parliamentary party meeting, Union minister & BJP leader Pralhad Joshi," PM Modi shared an interesting fact today- While being in government when the Congress party faced elections 40 times in states, it got success only seven times. Whereas, Bharatiya Janata… pic.twitter.com/S7XMQsXoty
— ANI (@ANI) December 7, 2023
विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की पहली संसदीय बोर्ड दल की बैठक
बीजेपी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में जीत हासिल की है। चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद बीजेपी की यह उच्च स्तरीय बैठक होगी। बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। जबकि मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखते हुए पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बीजेपी को इन तीन राज्यों में जीत के बाद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा जरूर मिलेगा। ये तीनों राज्य कुल मिलाकर 65 सांसद लोकसभा में भेजते हैं। इसलिए इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में उत्साह बढ़ गया है।
मध्य प्रदेश में शिव राज सिंह चौहान नहीं तो कौन बनेगा सीएम
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, राज्य में सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इसी बीच मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये स्पष्ट किया है कि वह कभी भी सीएम पद के दावेदार नहीं थे। वह सिर्फ एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है। उन्हें पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी उसे वह पूरा करेंगे। ऐसे में राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि अगर शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं होंगे तो फिर किसे सीएम बनाया जाएगा।
राजस्थान में वसुंधरा राजे समेत चार दावेदार है सीएम की दौड़ में
राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 115 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। यहां जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक गहन चर्चा हो रही है। राजस्थान में सीएम की दौड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है। इसी बीच वसुंधरा राजे भी बुधवार की रात दिल्ली पहुंची है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी राजस्थान में इनमें से किसे सीएम बनाएगी।
छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर इन नामों की हो रही चर्चा
छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो यहां बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें जीती है और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। यहां कांग्रेस ने सिर्फ 35 सीटे ही जीती। यहां सीएम फेस को लेकर बात करें तो रमन सिंह, अरुण साव, ओपी चौधरी और गोमती साई का नाम चर्चा में है।
ये भी पढ़ें- अचानक दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज जेपी नड्डा से सीएम पद को लेकर हो सकती है चर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS