Kerala Blast: पिनाराई विजयन सरकार ने कट्टरपंथ को दिया बढ़ावा, हमास नेता के संबोधन पर भी बोले जेपी नड्डा

JP Nadda Kerala Visit: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सोमवार यानी आज तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथियों के प्रति पिनाराई विजयन सरकार के नरम रुख के कारण केरल में बम धमाके की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने वाम सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि जब इस्लामी आतंकवादी समूह हमास के एक नेता ने कुछ दिन पहले केरल में आयोजित एक वर्चुअली बैठक को संबोधित किया तो वह मूक दर्शक बनी रही।
नड्डा बोले- सरकार मूकदर्शक बनी रही
आतंकवादी संगठन के साथ इजरायल के युद्ध के खिलाफ हाल ही में राज्य में एक इस्लामी समूह द्वारा आयोजित एक विरोध कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशाल के वर्चुअली भागीदारी का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने संगठन के बारे में खुलकर बात की और वामपंथी सरकार मूकदर्शक बनी रही। इसका क्या मतलब है। आप केरल की भूमि को बदनाम कर रहे हैं।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: While addressing the NDA protest against policies of the Kerala government, BJP National President JP Nadda says, "...This government is involved in enhancing alcohol consumption...They are here to protect illegal alcohol distribution...This… pic.twitter.com/cr8EpTk6Ap
— ANI (@ANI) October 30, 2023
जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार को लेकर वाम सरकार की आलोचना की और दावा किया कि केरल में विजयन के नेतृत्व में कुप्रबंधन साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हम सभी पिनाराई विजयन की सरकार के भीतर कुशासन के मुद्दों का मुकाबला करने, इस समय प्रशासन में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट केरल में समृद्धि, विकास और सुशासन का है।
बीजेपी कार्यकर्ता आज सुबह करीब 6 बजे सचिवालय के तीन गेटों के बाहर जमा हो गए। ताकि, पिनाराई विजयन सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा सके। इसको देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही, ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों के लिए यातायात का रास्ता भी बदल दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS