2024 के लिए BJP ने नियुक्त किए 'सेनापति', जानें किस नेता को किस राज्य की मिली जिम्मेदारी

राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बीजेपी (bjp) चुनावी मूड में है। बीजेपी ने शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 15 राज्यों में अपने नए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नामों की सूची पर मुहर लगते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
जारी सूची के अनुसार बिलब देव को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है, जबकि नितिन नवीन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा तरुण चुग तेलंगाना के प्रभारी बने रहेंगे और अरुण सिंह राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे। इनके अलावा विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी और सांसद हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया है। दादरा और नगर हवेली के सांसद विनोद सोनकर और दमन और दीव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा झारखंड के लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है। जबकि केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को प्रभारी और राधा मोहन अग्रवाल को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। सूची के अनुसार लक्षद्वीप के प्रभारी केवल सांसद राधा मोहन अग्रवाल होंगे। वहीं पी. मुरलीधर राव प्रभारी और पंकजा मुंडे व सांसद रमाशंकर काठड़िया को मध्य प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है।
BJP appoints party's state incharges & co-incharges for states
— ANI (@ANI) September 9, 2022
Ex-Tripura CM Biplab Deb to be the incharge of Haryana,ex-Gujarat CM Vijay Rupani to be that of Punjab-Chandigarh, ex-Bihar Minister Mangal Pandey to be that of WB & Sambit Patra to be coordinator of northeast states pic.twitter.com/z80tMyGYQw
सूची के अनुसार विधायक विजय रूपाणी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और नरिंदर सिंह रैना को सह प्रभारी बनाया गया है। वही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तरुण चुघ को प्रभारी नियुक्त किया है और राज्य के प्रभारी को नहीं बदला है।
जबकि अरविंद मेनन सह-प्रभारी की भूमिका निभाएंगे। उधर, विजय रूपाणी चंडीगढ़ के प्रभारी बने रहेंगे और राज्य के लिए सह-प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है। इनके अलावा अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभारी और विजय राहटकर को सह-प्रभारी बनाया गया है। सांसद महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी चुना गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS