Rahul का अंहकार देश से बड़ा नहीं, एक्सपोज करेंगे, रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर पलटवार

बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है। रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी का विदेश में जाकर देश का अपमान करना कोई नई बात नहीं है। राहुल गांधी से हम भली भांति परिचित हैं। राहुल का अहंकार बहुत अधिक है, लेकिन देश से अधिक नहीं हो सकता है। राहुल ने देश का अपमान किया, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। वे एक तरफ देश का अपमान करते हैं, वहीं दूसरी ओर चीन की विदेश नीतियों की तारीफ कर रहे हैं। चीन की चाल से दुनिया चिंतित है, लेकिन राहुल गांधी उनकी तारीफ करते हैं। आखिर राहुल गांधी का चीन से क्या याराना है।
बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है।
— BJP (@BJP4India) March 16, 2023
राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है।
- श्री @rsprasad pic.twitter.com/OHDfJG6tMT
राहुल गांधी को देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं- रविशंकर
रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के इस अहंकार से पूरा देश दुखी है, उन्होंने लोकतंत्र का अपमान किया है। आखिर कब तक वे देश के लोकतंत्र और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे। इसके लिए हमें राहुल से जवाब चाहिए। हम राहुल गांधी को एक्सपोज करेंगे। उन्हें अपनी कही हुई बातों पर कोई खेद नहीं हैं। अगर लोग कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं करते हैं, तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार कोई नहीं है।
Rahul Gandhi has not expressed any regret about what he had said. BJP keeps its sound stand that he must apologise.
— BJP (@BJP4India) March 16, 2023
If Congress doesn't get votes,it's because of its inability & misdeeds. It doesn't give their party leaders the right to shout against India & disrespecting India. pic.twitter.com/7srkr1LcQV
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरा
बता दें कि रविशंकर प्रसाद के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने अडाणी मामले में बीजेपी को जमकर घेरा। राहुल ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि अडाणी से उनका क्या रिश्ता है। राहुल ने आगे कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए थे, इसलिए मुझे सदन में बोलने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि कल संसद में मुझे बोलने का मौका दिया जाएगा, ताकि मैं अपना पक्ष रख सकूं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS