Gujarat Election Results: BJP ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, नरेंद्र मोदी के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। कई सीटों पर उम्मीदवार जीत भी चुके हैं और अभी भी मतगणना जारी है। इस चुनाव में बीजेपी पार्टी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रही है। रुझानों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी 150 से अधिक सीटों पर अपनी जीत दर्ज करने वाली है। बीजेपी ने इससे बड़ी जीत आज तक दर्ज नहीं की है। बीजेपी के इतनी बड़ी जीत ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ने इतिहास में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बीजेपी ने आज तक इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं की है। आखिरी बार बीजेपी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के सीएम रहते हुए 127 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद से बीजेपी को आज तक इतनी बड़ी जीत हाथ नहीं लगी थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने उस रिकॉर्ड को कोसों दूर छोड़ते हुए 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बनाया था सबसे ज्यादा सीट जीतने का रिकॉर्ड
पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अगले ही साल 2002 में चुनाव हुए। जिसमें नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फिर से सत्ता में लौटे थे। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को 127 सीटों पर जीत मिली थी। उस समय यह जीत बीजेपी के लिए 1990 के बाद सबसे बड़ी जीत थी।
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को आज तक यहां इतनी सीटों से जीत कभी नहीं मिली। 2007 में बीजेपी को 182 में से 117 सीटें मिली थी। 2012 में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं 2017 में बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी और महज 99 सीटों पर ही अटक गई। लेकिन इस बार बीजेपी को गुजरात की जनता का खूब समर्थन मिला है। बीजेपी को गुजरात में इस बार 150 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को गुजरात में पहली बार 50 फीसदी से अधिक वोट मिलने जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS