भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट- अजय मिश्रा टेनी का नाम गायब, सूची में देंखे पीएम मोदी समेत कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के लिए अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम नहीं है। जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं का नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट पहले चरण में प्रचार के लिए तैयार की गई है।
स्टार प्रचारक की लिस्ट में इन नेताओं का नाम भी है शामिल
* उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह
* उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
* पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह
* केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
* केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
* उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
* उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
* सांसद हेमा मालिनी
* संजीव बालयान
* जसवंत सैनी
* अशोक कटारिया
* केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह
* सुरेंद्र नागर
* चौधरी भूपेंद्र सिंह
* बीएल वर्मा
* राजवीर सिंह 'राजू भईया'
* एसपी सिंह बघेल
* साध्वी निरंजन ज्योती
* कांता कर्दम
* रजनीकांत माहेश्वरी
* मोहित बेनीवाल
* धर्मेंद्र कश्यप
* जेपीएस राठौर
* भोला सिंह खटीक
पहले चरण में यहां-यहा होगा चुनाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी। पहले चरण में गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, आगरा, शामली, बागपत, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और बुलंदशहर शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS