Delhi Election 2020: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारा

Delhi Election 2020: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारा
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

इस बार पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारा है। वहीं अन्य सीटों की बात करें तो नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरिनगर से तेजेन्द्रपाल बग्गा को उतारा है।

इसके अलावा दिल्ली कैंट मनीष सिंह, नई दिल्ली सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को पार्टी ने उतारा है।

वहीं कांग्रेस ने सोमवार को अपनी सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जो दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।

सात उम्मीदवारों को तिलक नगर, राजिंदर नगर, नई दिल्ली, बदरपुर, कोंडली-एससी, घोंडा और करावल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उतारा गया है।

Tags

Next Story