Rajya Sabha Elections: निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

Rajya Sabha Elections: निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी पार्टी ने 8 राज्यों के 16 उम्मीदवारों में से 6 को उत्तर प्रदेश से मैदान में उतारा है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। नामों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। कौन कहां से चुनावी मैदान में उताया गया है। इस चुनाव में खास बात है कि केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल नाम शामिल हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी पार्टी ने 8 राज्यों के 16 उम्मीदवारों में से 6 को उत्तर प्रदेश से मैदान में उतारा है। पार्टी ने राज्य से दो महिलाओं दर्शन सिंह और संगीता यादव भी चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से और पीयूष गोयल महाराष्ट्र से चुनाव लड़ेंगे।


वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा से एक-एक उम्मीदवार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार से दो-दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जबकि यूपी से 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य रहे भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची से गायब था।

बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जबकि इस दौरान महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसमें पांच बिहार से, चार-चार आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से हैं। पंजाब, झारखंड और हरियाणा से भी हैं।


Tags

Next Story