BJP ने जारी की उत्तर प्रदेश और बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट, शाहनवाज हुसैन को बनाया MLC उम्मीवार

BJP ने जारी की उत्तर प्रदेश और बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट, शाहनवाज हुसैन को बनाया MLC उम्मीवार
X
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों के लिए आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है।

नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को बिहार और उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को बिहार में विधान परिषद के उपचुनाव के लिए खड़ा किया गया है।

मीडिाय रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों के लिए आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है जो इस महीने के अंत में खाली हो रही है। पार्टी ने बिहार में 2 विधान परिषद सीटों के लिए उपचुनाव में शाहनवाज हुसैन को मैदान में उतारा है।


भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को बिहार में विधान परिषद के उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। भागलपुर के पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाने पर बधाईयां मिल रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों की सूची की जारी की है। जिसमें कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति व सुरेन्द्र चौधरी यूपी से एवं सैय्यद शाहनवाज हुसैन बिहार से प्रत्याशी बनाया है।


Tags

Next Story