BJP का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- सत्ता में आने की लालच में आतंकियों से भी हाथ मिला सकती है Congress

BJP का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- सत्ता में आने की लालच में आतंकियों से भी हाथ मिला सकती है Congress
X
भाजपा (BJP) ने शनिवार को पिछली कई घटनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस(Congress) पर आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने के लिए आतंकवादियों (Terrorists) से हाथ मिला सकती है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा देशव्यापी प्रेस कांफ्रेंस करने पर पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा (BJP) ने शनिवार को पिछली कई घटनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस(Congress) पर आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने के लिए आतंकवादियों (Terrorists) से हाथ मिला सकती है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा देशव्यापी प्रेस कांफ्रेंस करने पर पार्टी पर तीखा हमला बोला है। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बजाय माफी मांगनी चाहिए।

जिस तरह से कांग्रेस ने देश में आतंकवादी घटनाओं में आतंकवादियों का समर्थन किया है, वह सूची बहुत लंबी है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने यासीन मलिक (Yasin Malik) के साथ फोटो खिचवाई थी, यूपीए सरकार के दौरान आतंकवादी को महिमामंडित किया गया था। कांग्रेस ने बुरहान वानी को लेकर गलत अफवाह फैलाई।

हाफिज सईद जैसा आतंकवादी भी दुनिया में केवल एक राजनीतिक दल, कांग्रेस की प्रशंसा करता है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि लोगों के मन मस्तिष्क के अंदर देश के विरोध में धर्म को लेकर एक उन्माद पैदा करने वाले जाकिर नायक के साथ स्वयं सोनिया गांधी खड़ी थी,क्योंकि उनके पति राजीव गांधी जी के नाम पर डोनेशन लिया था।

बटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों के शवों को देख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोने लगीं, ऐसा बयान खुद उनके मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने दिया है था। राहुल गांधी जेएनयू जाकर अफजल के बयानों का समर्थन करते हैं और यह सब भूलकर कांग्रेस आतंकवाद को लेकर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने के बजाय कांग्रेस (Congress) को माफी मांगनी चाहिए, माफी लिखनी चाहिए कि कैसे उन्होंने आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया। कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि चीन के साथ हुए एमओयू में क्या था? भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार सत्ता में आने के लिए आतंकवादियों (Terrorists) से गठजोड़ कर सकता है, यह उनका इतिहास रहा है।

Tags

Next Story