Delhi Liquor Case: केजरीवाल सरकार फिर से आरोपों में घिरी, बीजेपी ने शराब घोटाले को लेकर जारी किया नया Sting Video

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर फिर से एक स्टिंग वीडियो (Sting Video) जारी किया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि स्टिंग वीडियो में आरोपी नंबर नौ अमित अरोड़ा (Accused Amit Arora) है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस वीडियो के सामने आने से केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की पोल पूरी तरह खुल गई है। बता दें कि हरिभूमि डॉट कॉम बीजेपी की ओर से जारी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टिंग वीडियो का प्रसारण करते हुए कथित दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी की संलिप्तता का सबूत दिखाने का दावा किया। बीजेपी ने आरोप लगाया, 'शराब के कारोबारियों द्वारा आप को 100 करोड़ रुपये नकद दिए और इस राशि का इस्तेमाल गोवा और पंजाब में इस्तेमाल हुआ। आप की नीति ने छोटे खुदरा विक्रेताओं को खत्म कर दिया और बड़े शराब कारोबारी ही काम कर सके।'
दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lm
बीजेपी ने आगे कहा, 'पहले 10 लाख रुपये के लाइसेंस को 5 करोड़ रुपये तक लाया गया था ताकि छोटे कारोबारी भाग जाएं। थोक व्यापारी/आपूर्तिकर्ता के लिए पहले कमीशन लगभग पांच फीसद था, जबकि इसे बढ़ाकर 12 फीसद कर दिया गया। बीजेपी का कहना है कि पंजाब में भी यही नीति लागू की गई थी, लेकिन वहां 12 के बजाय 10% फीसद कमीशन है।
BJP aired a sting operation in their press conference which claims to show proof of AAP's complicity in alleged Delhi liquor scam. The sting aired by BJP claims that total amount of Rs 100 cr was given by liquor giants to AAP in cash, to be used for elections in Goa or Punjab. pic.twitter.com/M9AXj6e2er
— ANI (@ANI) September 15, 2022
क्या बोले डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ?
इस संबंध में गुरुवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में प्रेसवार्ता की। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसने आरोपी नंबर नौ अमित अरोड़ा की पूरी पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो से स्पष्ट हो गया है कि किस-किस से कितना पैसा लिया गया और किस प्रकार से घोटाले हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी की पूरी शराब पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया। पांच-पांच करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया ताकि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए। इस प्रेसवार्त में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह इस स्टिंग वीडियो से जो बातें सामने आई हैं, उससे स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार की एक ही नीति है, हर रस्म निभाएंगे, भ्रष्टाचार की रीति।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS