West Bengal : भाजपा समर्थक देवाशीष आचार्य की संदिग्ध हालात में मौत, 2015 में मारा था ममता बनर्जी के भतीजे को भरे मंच पर थप्पड़, भाजपा ने लगाया संगीन आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले देवाशीष आचार्य की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। देवाशीष आचार्य 2015 में ममता बनर्जी के सांसद भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को मंच पर थप्पड़ मारने के बाद सुर्खियों में आए थे। भाजपा ने टीएमसी पर देवाशीष की हत्या का आरोप लगाया है और मांग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवाशीष पर कुछ लोगों ने गुरुवार रात को हमला कर दिया था। हमले में उनके सिर पर भी गंभीर चोटें लगी थी। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा का आरोप है कि देवाशीष की मौत राजनीतिक बदला लेने के लिए की गई है। भाजपा ने इसे सीधे तौर पर हत्या का मामला बताते हुए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि टीएमसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवाशीष आचार्य ने 2015 में पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भरी जनसभा के बीच थप्पड़ मारा था। इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा था कि कई दिन तक हालत गंभीर बनी रही। अब संदिग्ध हालात में देवाशीष की मौत से भाजपा और टीएमसी के बीच चल रही तनातनी फिर से गरमा गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS