मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP ने रॉबर्ट वाड्रा की खोली पोल! गांधी परिवार को बताया 'कट्टर पापी'

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP ने रॉबर्ट वाड्रा की खोली पोल! गांधी परिवार को बताया कट्टर पापी
X
राजस्थान हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी हैं। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया है. भाजपा (BJP) ने गांधी परिवार को 'कट्टर पापी और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार' बताया हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए क्योंकि यह मामला उस समय का है जब उनकी पार्टी हरियाणा और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र में भी सरकार थी। उन्होंने कहा, उस समय राजस्थान में किसानों की जमीन हड़प ली गई थी। यह कट्टर पापियों का काम है, देश जानता है कि कट्टर बेईमान कौन है।

भाटिया ने कहा रॉबर्ट वाड्रा राजस्थान हाईकोर्ट में बेनकाब हो चुके हैं।" "क्योंकि किसानों की जमीन का फर्जी आवंटन कांग्रेस के समय हुआ था। और कांग्रेस दावा करती रही है कि वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। गौरव भाटिया ने कहा, "मैं कोर्ट का लिखा पत्र पढ़ रहा हूं... रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां इस काम में शामिल थे, पत्र पढ़ते हुए गौरव ने कहा आज प्रमाण चिल्ला-चिल्लाकर सबूत दे रहे हैं कि आप एक पापी परिवार हैं और आपने किसानों को परेशान करने का काम किया है।"

भाटिया ने कहा कि यह घोटाला 2008 से 2013 के बीच कांग्रेस सरकार के दौरान 125 बीघा सरकारी जमीन का है, लेकिन यह पूरा घोटाला एक हजार बीघा जमीन का है। जमीन उन लोगों को आवंटित की गई जो वास्तव में वहां नहीं थे।

नाथाराम व हरिराम के नाम पर आवंटन किया गया था, लेकिन तलाशने पर भी यह लोग नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि इन लोगों का कोई अस्तित्व ही नहीं था। उन्हें किसानों की जमीन दें दी गई। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने गुरुवार को उनके और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी हैं। हालांकि कोर्ट ने मामले के संबंध में रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया हैं।

Tags

Next Story