Rahul Gandhi के आरोपों पर BJP का पलटवार, गौरव भाटिया बोले- गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार

BJP vs Congress: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लंदन के अखबार में छपी एक रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अडाणी समूह, कोयला कीमतों और मोदी सरकार के फैसलों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार ने किया है। कांग्रेस और राहुल गांधी के द्वारा अडाणी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार दुनिया में सबसे भ्रष्ट परिवार है। भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है। इसके साथ ही भाटिया ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता की चुप्पी पर सवाल उठाया।
गौरव भाटिया ने किया पलटवार
आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले और रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार पर बोलना चाहिए, लेकिन राहुल गांधी इस मामले पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है। इसके साथ ही भाटिया ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार रही है।
क्या बोले थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि इससे पहले आज बुधवार को राहुल गांधी ने कोयला मूल्य निर्धारण मुद्दे पर अडाणी समूह पर हमला करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की मदद से जनता के पैसे की चोरी की जा रही है। उन्होंने लंदन में प्रकाशित एक रिपोर्ट को दिखाते हुए कहा कि हम जानते हैं अडाणी समूह ने 12,000 करोड़ रुपये की एक और धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि वे (अडाणी) अपने कोयले के आयात पर ओवर-इनवॉयस लगाते हैं और जब कोयला भारत में प्रवेश करता है, तो इसकी कीमत बदल जाती है, जिससे बिजली की कीमतें बढ़ जाती हैं।
ये 12,000 करोड़ रुपये आम लोगों की जेब से लूट लिए गए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के सक्रिय सहयोग और समर्थन के बिना नहीं हो सकता था। अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक यह भारत में आता है, इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Pollution: औद्योगिक प्रदूषण पर लगाम लगाएगी दिल्ली सरकार, बनाई गई 66 टीमें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS