कैलाश विजयवर्गीय बोले- यहां दीदी और भतीजे का खेल चल रहा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष का शव लटका मिला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है। साथ ही कहा है कि पश्चिम बंगाल में दीदी और भतीजे का खेल चल रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमें कितना भी बलिदान देना पड़ेगा, हम देंगे। लेकिन हम बंगाल को बचाएंगे, बंगाल की संस्कृति और संस्कार को बचाएंगे। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाकर प्रदेश की जनता को सौपेंगे, यही हमारा संकल्प है।
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कूचबिहार में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को रात को मारकर फांसी पर लटका दिया गया। ये दीदी और भतीजे का खेल चल रहा है। वो सोच रहे कि चुनाव के पहले हम आतंक फैलाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घर बैठा देंगे।
दीदी आपका ये सपना पूरा नहीं होगा
दीदी आपका ये सपना पूरा नहीं होगा। जनता इस तरह की हरकतों से डरने वाली नहीं है, वो घर नहीं बैठेगी। मतदान करेगी और 2 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में ममता बनर्जी को घर बैठाएगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले दिनहाता में एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बीजेपी ने सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया है। दिनहाता में पार्टी ऑफिस के पास बीजेपी मंडल अध्यक्ष का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS