बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं का परिवार होगा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल, ये है पूरी लिस्ट

बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं का परिवार होगा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल, ये है पूरी लिस्ट
X
भारतीय जनता पार्टी इस बार अपनी जीत का जश्न अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में बुलाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी इस बार अपनी जीत का जश्न अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में बुलाया गया है।

एएनआई के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन को आमंत्रिण दिया गया है। कार्यकर्ता स्वर्गीय मनु हांसदा के बेटे ने कहा कि मेरे पिता को टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। हमे खुश है कि हम दिल्ली जा रहे हैं। हमारे इलाके में अब शांति है।

इस बार चुनाव के दौरान बंगाल हिंसा में मारे गए सभी कार्यकर्ताओं के परिजनों (50 से ज्यादा) को निमंत्रण भेजा गया है। 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नजर बनी हुई है।

हाल ही के लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा ने बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया और 42 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। ऐसे में भाजपा बंगाल में ममता का किला ढहने की कोशिश में लगी हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story