Rajasthan : जयपुर पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद सांसद किरोड़ी लाल अस्पताल में भर्ती, बीजेपी सड़क पर उतरी, फिर हुई यह कार्रवाई

Rajasthan : जयपुर पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद सांसद किरोड़ी लाल अस्पताल में भर्ती, बीजेपी सड़क पर उतरी, फिर हुई यह कार्रवाई
X
पुलवामा हमले में शहीद तीन जवानों की वीरांगनाएं पिछले कई दिनों से धरना दे रही थीं। बीते शुक्रवार की अलसुबह तीन बजे इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अब इसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पढ़िये रिपोर्ट...

पुलवामा हमले में तीन शहीद जवानों की वीरांगनाओं को जयपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद सियासत गरमा गई है। जयपुर पुलिस ने इन वीरांगनाओं को गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात तीन बजे इन्हें पुलिस हिरासत में लिया था। यही नहीं, पुलिस ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पुलिस यहां पर भी नहीं रूकी और मीणा से भी बदसलूकी की गई। बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए आज विरोध प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, लेकिन मामला ठंडा होता दिखाई नहीं दे रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने सांसद किरोड़ी लाल मीणा से बसलूकी करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गहलोत सरकार को न तो विपक्ष की चिंता है और न ही शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों की। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा जब गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए जयपुर जा रहे थे, तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसके बाद वह जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक गहलोत सरकार माफी नहीं मांगेगी, तब तक वे विरोध करते रहेंगेे।

पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

भाजपा के कार्यकर्ताओं के विरोध-पदर्शन के दौरान राजस्थान पुलिस से झड़प भी हो गई और साथ ही राजस्थान पुलिस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को अलग-अलग थाने में लेकर गई है। माहौल बेहद गरमा गया है। बीजेपी का कहना है कि हम सरकार की इस ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

जन आक्रोश अभियान चलाएंगे

इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की पत्नियों और हमारे नेताओं का अपमान किया गया था, हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी दिनों में राजस्थान में जन आक्रोश अभियान चलाया जाएगा, जहां हम किसानों के ऋण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाएंगे।

बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को हिरासत में ले लिया गया है इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने आज विरोध शुरू किया है और हम इसे जारी रखेंगे। राज्य सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह लोकतंत्र का अपमान है, हम राज्य के सभी कोनों में सरकार के खिलाफ विरोध को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

जयपुर अस्पताल में भर्ती है भाजपा सांसद किरोड़ी लाल

भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी सांसद से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर भी धरना दिया।

Tags

Next Story