BJP के नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए, सपा के नरेंद्र वर्मा को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से हराया

BJP के नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए, सपा के नरेंद्र वर्मा को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से हराया
X
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 वोट पड़े, जिनमें 4 को अवैध घोषित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) को उत्तर प्रदेश विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है। भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ही बागी विधायक नितिन अग्रवाल को अपना समर्थन देकर चुनाव जितवा दिया। नितिन अग्रवाल ने बीते दिनों ही सपा का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। अग्रवाल ने सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा (Narendra Verma) को 244 मतों से हराया है।

विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 वोट पड़े, जिनमें 4 को अवैध घोषित कर दिया गया। 364 में से नितिन अग्रवाल को 304 और सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 मत मिले। नितिन अग्रवाल अखिलेश यादव की पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 244 मतों से हराकर यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई से तीसरी बार विधायक रहे नितिन अग्रवाल, राज्य के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं, जिन्होंने समाजवादी पार्टी से भाजपा में प्रवेश किया था। बता दें कि विपक्षी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के विधायकों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, इस मतदान में कांग्रेस को भी झटका लगा है। क्योंकि, रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह के भाजपा समर्थित नितिन वर्मा के पक्ष में मतदान किया है, ऐसी खबर सामने आई है। वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले हुए इस डिप्टी स्पीकर के चुनाव से एसपी पार्टी को लगे झटके ने अखिलेश यादव के मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

Tags

Next Story