क्या पीएम मोदी के सामने जो बाइडन से होगी तीन नए कृषि कानूनों पर चर्चा!, यहां पढ़ें राकेश टिकैत का अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम संदेश

क्या पीएम मोदी के सामने जो बाइडन से होगी तीन नए कृषि कानूनों पर चर्चा!, यहां पढ़ें राकेश टिकैत का अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम संदेश
X
तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से अपील की है।

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों ( 3 New Farm Laws) के खिलाफ लगातार भारत में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से अपील की है।

ट्वीट कर किसान नेता राकेश टिकैत इस मुद्दे को लेकर कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वे किसानों के मसले पर चर्चा करें। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग किया है। 11 महीने के विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।


जानें राकेश टिकैत की जो बाइडन से अपील

राकेश टिकैत ने लिखा है कि हम भारतीय किसान 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जो पीएम मोदी सरकार द्वारा लाए गए हैं। हमें इस काले कानून से बचना चाहिए। बीती रात किए गए एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी गई है कि आज वाशिंगटन डीसी में दोपहर ढाई बजे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दें। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे, तब उस मुद्दे पर भी बातचीत होनी चाहिए।

Tags

Next Story