BKU Mahapanchayat: लखनऊ में BKU की महापंचायत आज, किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

BKU Mahapanchayat: लखनऊ में BKU की महापंचायत आज, किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
X
BKU Mahapanchayat: लखनऊ में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड से लखनऊ के लिए कूच कर दिए हैं।

BKU Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने आज यानी सोमवार को महापंचायत बुलाई है। यह महापंचायत लखनऊ के इको गार्डेन में होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड और राजस्थान से महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपने साथ उस मेनिफेस्टो को भी साथ लेकर गए हैं, जो भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जारी किए थे।

पूरे दिन चलेगी महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश महासचिव अतुल त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में यूपी सरकार की कमीयों की गिनाते हुए कहा कि '2022 में चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों से वादा किया था। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि अगर यूपी में बीजेपी की फिर से सरकार बनती है, तो किसानों को बिजली मुफ्त मिलेगी, आवारा पशुओं पर लगाम लगेगी, बीज की कीमतें कम होंगी और गन्ने का उचित भुगतान होगा, लेकिन बीजेपी सत्ता में वापस आने के बाद अपने सभी वादों को भूल गई है। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन आज पूरे दिन लखनऊ में चलेगा। आज हम पूरे प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे।'

रेल मार्ग और निजी वाहन से पहुंच रहे किसान

बता दें कि किसान और कार्यकर्ता महापंचायत में शामिल होने के लिए निजी वाहन और रेल मार्ग से लखनऊ पहुंच रहे हैं। महापंचायत में शामिल होने के लिए रविवार शाम से ही किसान पहुंचने लगे। हजारों किसान ट्रेन से यूपी पहुंच रहे हैं, इसके कारण से ट्रेन में भीड़ काफी बढ़ गई है। किसान नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। इससे दर्जनों यात्री स्टेशन पर ही रह गए। इस दौरान सीट को लेकर किसानों और यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हुई। इस दौरान जीआरपीएफ और आरपीएफ जवानों से किसानों की झड़प भी हुई।

राकेश टिकैन ने किया था ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीते शनिवार यानी 16 सितंबर को कहा था कि किसानों को अपने सम्मान के लिए एकजुट होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार धान की खरीद पर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। टिकैत ने आगे कहा कि सिर्फ धान का मूल्य बढ़ा देने से किसानों को फायदा नहीं मिलता है, यह व्यापारी, अधिकारी और सरकार की मिली भगत है।

ये भी पढे़ं:- UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों ने की पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश, एनकाउंटर में दो के पैर में लगी गोली

Tags

Next Story