Black Fungus: भारत पर महामारी की दोहरी मार, कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी राज्यों से बड़ी अपील

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब एक और बीमारी सामने आ रही है। जितने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीमारी का नाम ब्लैक फंगस यानी Mucormycosis है। जो दिनों दिन बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों से अपील की गई है कि इस ब्लैक फंगस को महामारी घोषित की जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपील की गई है कि सभी राज्य इस महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक बीमारी घोषित करें।
इस बीमारी को लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे महामारी घोषित कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ हर दिन इस बीमारी के मरीज लगातार मिल रहे हैं। इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों पर हो रहा है और यह बीमारी लोगों की आंख, मुंह और नाक के जरिए शरीर में एंट्री कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खासकर उन लोगों को संक्रमित कर रही है जो कोरोना से पीड़ित रह चुके हैं या फिर जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है।
जो लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे थे। संक्रमित होने वाले लोगों में ज्यादातर मधुमेह के मरीज हैं। यह इतना खतरनाक है कि इससे इंसान की आंखों की रोशनी तो खत्म हो जाती और वहीं उसकी जान भी जा रही है।
ब्लैक फंगस यानी Mucormycosis क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की सीडीसी बताती है कि यह एक तरह का दुर्लभ इंफेक्शन है। यह गंभीर इंफेक्शन भी है, जो फंगी के एक समूह की वजह से होता है। यह पूरे पर्यावरण में जीवित रहते हैं। यह साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में इस बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक पूरी दिल्ली के अंदर 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। वहीं 80 मरीज दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। 51 मरीज सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है और कुछ मरीज वेटिंग में भी हैं। 51 मरीजों में से 22 कोविड पॉजिटिव हैं, जबकि बाकी मरीज नेगेटिव हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS