Black Fungus: भारत में ब्लैक फंगस का कहर जारी, इन 14 राज्यों में महामारी घोषित

Black Fungus: भारत में ब्लैक फंगस का कहर जारी, इन 14 राज्यों में महामारी घोषित
X
महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत 14 राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब म्यूकर माइकोसिस नाम की बीमारी सामने आई है। जिसे ब्लैक फंगस कहा जा रहा है। बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में हजारों लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत 14 राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है।

पांच राज्य में सरकार संक्रमण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मेंअब तक ब्लैक फंगस बीमारी के आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पांच राज्य सबसे ऊपर हैं, जिसमें गुजरात में 2281, महाराष्ट्र में 2000, आंध्र प्रदेश में 910, मध्य प्रदेश में 720, राजस्थान में 700 मामले सामने आए हैं।

क्या है ब्लैक फंगस

असल में इसके पीछे की वजह है फंगस संक्रमण कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को प्रभावित करती है। अब कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों में कमजोरी आ चुकी है। जिसकी वजह से यह इंफेक्शन भी शरीर में बढ़ गया है। इससे पहले यह बीमारी कीमोथेरेपी और नियंत्रित शुगर, किसी भी तरह के ट्रांसप्लांट से गुजरने वाले लोगों को होती थी।

इन राज्यों में महामारी घोषित

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक जिन 14 राज्यों में महामारी घोषित की गई है। उसमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और चंडीगढ़ समेत 14 राज्य हैं।

Tags

Next Story