Black Fungus In Maharashtra: ठाकरे सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी पर लिया बड़ा एक्शन, अब तक 120 मरीजों की मौत

Black Fungus In Maharashtra: ठाकरे सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी पर लिया बड़ा एक्शन, अब तक 120 मरीजों की मौत
X
महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस से 120 की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के सबसे ज्यादा मरीजों की मौत पुणे में हुई है। पुणे में 27, नांदेड़ में 22 और मुंबई में 5 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बाद अब म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का कहर जारी है। अब तक महाराष्ट्र में 120 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें पुणे, नांदेड़ और मुंबई में इस बीमारी का कहर दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में फंगस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस से 120 की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के सबसे ज्यादा मरीजों की मौत पुणे में हुई है। पुणे में 27,नांदेड़ में 22 और मुंबई में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे सरकार ने ब्लैक फंगस को अब महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कोरोना मामले और ब्लैक फंगस को लेकर आंकड़े जारी किए।

जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैक फंगस को लेकर एक्सपर्ट ने अपनी राय देते हुए कहा कि कोरोना की बीमारी से ठीक होने के बाद कुछ लोगों के अंदर ब्लैक फंगस इंफेक्शन देखने को मिल रहा है। इसका इलाज एक चुनौती से कम नहीं है। मुंबई से लेकर ठाणे तक कई मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा, जो कोरोना से उभरे हैं। उन्हें कई सावधानियां बरतनी होगी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पॉजिटिव रेट 12 फ़ीसदी है और रिकवरी रेट 93 फीसदी पहुंच गया है। जबकि पूरे राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 2245 मामले सामने आ चुके हैं। फंगस के मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है।

राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 18 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं अब मरीजों के होम आइसोलेशन में रहने पर पाबंदी भी राज्य सरकार के द्वारा लगा दी गई है। राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना का संक्रमण राज्य के 18 जिलों में साफ तौर पर ज्यादा है और अब महाराष्ट्र में होम आइसोलेशन पर बंदी लगा दी गई है। अब आपको कोविड सेंटर पर ही जाकर अपना इलाज कराना होगा।

Tags

Next Story