Elon Musk-गौतम अडानी और अंबानी तक ने गंवाए करोड़ों रुपये, दुनिया के इन टॉप 10 अमीरों को हुआ घाटा

Elon Musk & Gauatm Adani Networth: दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की नेटवर्थ (Net worth of 10 richest people in the world) की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में नंबर वन एलन मस्क (Elon Musk) से लेकर टॉप 10 तक शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक को अपनी संपत्ति में नुकसान हुआ है। एलन मस्क और चौथे सबसे अमीर शख्स में शामिल गौतम अदानी की संपत्ति में एक ही दिन में 12.41 अरब डॉलर की कमी आई है। उनकी संपत्ति में यह गिरावट टेस्ला और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट बताती है कि टॉप 10 सबसे अमीर बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कुल संपत्ति में 2.11 अरब डॉलर यानी कि करीब 17 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई है। जबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल एलन मस्क की एक दिन में 10.3 अरब डॉलर यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति में कमी आई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट में दुनिया के 500 लोगों की संपत्ति का रिकॉर्ड देख सकते हैं, जो भारत ही नहीं अमेरिक, ब्रिटेन, जापान, रूस जैसे देशों के भी बिजनेस टायकून हैं। दूसरे सबसे अमीर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को 5.92 अरब का नुकसान हुआ। तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी संपत्ति में -$4.85 बिलियन की गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में अंबानी की संपत्ति को 93.7 मिलियन डॉलर यानी कि 83.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर बिजनेस टायकून में शामिल हैं।
इससे पहले फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सबसे अमीर बिजनेसमैन्स की रिपोर्ट जारी थी। अरबपतियों की सूची में 3.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अडानी की कुल संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी और वह टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क से पीछे यानी दूसरे नंबर पर थे।। गौतम अडानी देश के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी ग्रुप के सह-संस्थापक हैं। समूह को पूरे भारत में सबसे बड़ा कोयला व्यापारी भी कहा जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS