कोरोना से मुंबई BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर की मौत, बिना लक्षण के पाए गए थे पॉजिटिव

कोरोना से मुंबई BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर की मौत, बिना लक्षण के पाए गए थे पॉजिटिव
X
मुंबई बीएमसी (BMC) के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित की कोरोना वायरस से मौत हो गई। उनका दो से तीन पहले कोरोना टेस्ट हुआ था।

महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के कहर ने एक और अधिकारी की जान ले ली। मंगलवार को मुंबई के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

वह 54 साल में दुनिया से अलविदा कह गए। हालांकि अधिकारी की मौत का यह पहला केस नहीं है, इससे पहले भी कोरोना ने न जाने कितने पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ नर्स और कोरोना वॉरियर्स जैसे लोगों की जान (Corona Death) ले चुका है।

बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन पहले उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जहां रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जबकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई।

Also Read-अजय माकन ने कहा दिल्ली अस्पतालों के 70 फीसदी बेड संक्रमित मरीजों के लिए हो रिजर्व

सूचना पाकर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। जहां डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88528 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 3169 पर पहुंच गया है।

हालांकि अब तक 40975 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 44374 है। वहीं, मुंबई में 50085 संक्रमित केस हैं। जबकि अब तक 1702 मरीजों की जान ले चुका है।

Tags

Next Story