नवनीत राणा की बीएमसी ने बढ़ाई मुश्किलें, बिल्डिंग के सभी फ्लैटों का होगा ऑडिट

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें पिछले कई दिनों से बढ़ती ही जा रही हैं। अब खबर है कि बीएमसी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। खबर है कि बीएमसी (BMC) सभी फ्लैटों का ऑडिट कराने जा रही है। हनुमान चालीसा मामले में जेल से छूटने के बाद अब बीएमसी ने राणा दंपत्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने नवनीत राणा की बिल्डिंग के सभी फ्लैट मालिकों को बीएमसी ने नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं सभी फ्लैटों का ऑडिट भी होगा। बीएमसी पहले से ही दावा कर रही है कि राणा के पति के मुंबई स्थित घर में अवैध निर्माण कराया गया। तभी बीएमसी ने नोटिस भेजा था।
बीते दिनों बीएमसी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीएमसी ने कार्रवाई शुरू की और इसके बाद बीएमसी के अधिकारी भी उनके घर चेक करने गए थे। हालांकि, उस वक्त राणा दंपत्ति के घर पर कोई मौजूद नहीं था। बीएमसी अवैध निर्माण कार्य की जांच करने जा रही है। मुंबई के खार इलाके में राणा दंपति का एक फ्लैट है। जिसमें बीएमसी ने अवैध निर्माण का संदेह है।
जेल से सशर्त रिहाई
मुंबई सत्र न्यायालय ने राणा दंपत्ति को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। जिसमें मुख्य शर्त यह थी कि वह मीडिया वालों से बात नहीं करेंगी। लेकिन वह समय समय पर मीडिया से भी बात कर रहे हैं। वैसे इस विवाद से पहले मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा करने की ठान लेने वाले नवनीत राणा भी कई दिनों के लिए जेल जा चुके हैं। दरअसल, नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला किया था। लेकिन बाद में फैसला वापस ले लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS